कवर्धा कांड: लोहारीडीह हत्या कांड के आरोपी भाजपा युवा नेता की संदिग्ध मौत
Kawardha, जिले में लगातार मौत का कारनामा थमने का नाम नही ले रहा है, दरअसल मामला कबीरधाम जिला के बोड़ला विकास खंड के ग्राम पंचायत लोहारी डीह बीते कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत लोहारी डीह में अग्नि कांड में एक व्यक्ति को घर में आग लगा कर जिंदा जला दिया गया था मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।जिसे लेकर गांव में सैकड़ों पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पा लिया गया था और सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी भी किया जा चुका है।
गिरफ्तार कर जेल दाखिल किस हालात में किया गया,जांच का विषय बना हुआ है
15 सितम्बर को रात्रि लगभग 28 आरोपी को जेल में दाखिला किया क्या उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था या नहीं?
मिली सूत्रों से जानकारी प्रशांत साहू और उनके परिवार के 3 सदस्य को भी जेल दाखिल किया गया तो क्या उनकी स्वास्थ्य सही पाया गया?
क्या पुलिस के ठंठे या जिला जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रशांत साहू निवासी लोहारी डीह की मौत हुई?
संदिग्ध मौत के बाद मचा हड़कम
मृत शरीर पर प्रथम दृष्टया गम्भीर चोट का निशान देखने को मिला
पोस्ट मार्टम के बाद पूरे मामले का सच सामने आ सकेगा की पुलिस के मार से या जेलर का लापरवाही?
मृतक परिवार ने लगाया आरोप – जिला प्रशासन जिम्मेदार ठहराया और न्याय की गुहार लगाई