अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: ब्रेकिंग न्यूज़ : युवक का शव फांसी पर लटका हुआ देख, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग,  गांव में दहशत का माहौल… जानिए पूरा मामला… देखिए वीडियो…

गांव में तनाव के चलते सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात

कबीरधाम।रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत का दरअसल मामला है, लोहारीडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान कचरू साहू के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है।

हत्या की आशंका जताते हुए, गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति को इस घटना का दोषी ठहराया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान घर में हुए धमाके से गांव में दहशत फैल गई है। आशंका है कि घर में और भी लोग मौजूद हो सकते थे, जो इस धमाके में जलकर मर सकते हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिले के एसपी के नेतृत्व में करीब 80 पुलिसकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है

Related Articles

Back to top button