अपना जिलाकवर्धा

कवर्धा: बिग ब्रेकिंग : मनमानी करने का आरोप, शिव शंकर दुबे लेखपाल निलंबित, वार्डवासियों ने किया था शिकायत

कार्यालय विपणन सहकारी समिति मर्यादित कवर्धा, पं.क. 40 का कार्य संचालन बगैर प्राधिकृत अधिकारी एवं संस्था प्रबंधक की अनुमति के दिनांक 01.06. 2023 से आज दिनांक तक मनमाने ढंग से किये जाने, संस्था प्रबंधक का प्रभार नही सौपने, पीडीएस दुकानों की खरीदी/बिकी की राशि बैंक शाखा में जमा न करने रोकड़ बही के अपूर्ण एवं अव्यवस्थित ढंग से संधारित करने, विपणन समिति का कार्यालय समयावधि में नहीं खोलनें, 01.06.2023 से 16.04.2024 तक समस्त खर्चों का भुगतान अवैधानिक ढंग से करने, 17.04.2024 से आज दिनांक तक दैनिक बही नही लिखने एवं आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत नही करने तथा राशन दुकान स. लोहारा आई डी 572003032 (शहरी) में अनियमितता के कारण राशन दुकान को संचालन से निलंबित किया गया है। जिसके जिम्मेदार  शिवशंकर दुबे लेखापाल है। उक्त कर्मचारी का कृत्य उपविधि एवं छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम के विपरित होने के कारण समिति के प्रस्ताव कं. 01 दिनांक 14.08.2024 को श्री शिवशंकर दुबे लेखापाल को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके परिपालन में शिवशंकर दुबे लेखापाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में दुबे का मुख्यालय विपणन सहकारी समिति कवर्धा होगा।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा

Related Articles

Back to top button