छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

शिक्षक ने लिखी सुसाइट नोट,पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित चार लोग जिम्मेदार… जानिए पूरा मामला….

शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक ने खुद ही अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। डोंडी ब्लॉक के ग्राम ओड़गांव में प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ :— बालोद डौंडी ब्लॉक के ग्राम घोटिया में प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार कुमेटी के आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने सार्वजनिक किया है। ओड़गांव स्कूल के प्रधानपाठक देवेंद्र कुमेटी ने सुसाइड नोट में पूर्व वनमंत्री मोहमद अकबर, हिरेन्द्र नेताम, सलीम खान, प्रदीप ठाकुर पर नौकरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही जांच, इसके बाद कुछ कह पाएंगे

मामले में एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि सुसाइड नोट में चार लोगों का नाम है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

अपने रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के नाम पर ली थी रकम

डौंडी थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि साल 2022 में अपने रिश्तेदारों से प्रधानपाठक ने नौकरी दिलाने रुपए मांगे थे। अब रिश्तेदार रुपए वापस मांग रहे थे। 14 अगस्त को रिश्तेदारों ने नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी का आवेदन दिया था। रुपए को 25 अगस्त तक वापस करने का (Balod Suicide Case) समय दिया था। शिकायत में लिखा है कि वनरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने रकम ली थी।

यह लिखा है सुसाइड नोट में

मृतक देवेंद्र कुमेटी ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए हिरेंद्र नेताम, मदारखान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर व पूर्व वन मंत्री मोहमद अकबर जिमेदार हैं, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम से पैसा लिया और उसे वापस नहीं किया। मेरी मौत के बाद पैसा दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम करेंगे व न्याय दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button