अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दोस्त से रिश्तेदारी में जाने के लिए कार मांगकर आए बदमाश, वापसी कोरियर कंपनी में की चोरी, पकड़ाए आरोपी!



तहलका न्यूज दुर्ग// जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत अमेजोन कोरियर सर्विस पार्सल ऑफिस में चोरी करने वाले दो चोरों को पकड़ा है। बालाघाट के रहने वाले आरोपी रिश्तेदारी में जाने की बोलकर दोस्त से कार उधार मांगकर लाए थे। वापसी कोरियर कंपनी के दफ्तर में सैंधमारी करके फरार हो गए।
पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि कोरियर कंपनी के मैनेजर अर्पित बरनवाल ने चौकी जेवरा सिरसा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331, 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पकड़े के लिए एक टीम गठित की गई। रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का त्रिनयन ऐप के माध्यम से फूटेज खंगाला। घटना स्थल पर एक संदिग्ध काले रंग की हुंडई एसेंट कार दिखा। जिसके आधार पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार कार का पीछा किया गया। कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया गया। वाहन मालिक से पूछताछ पर 23 अगस्त को उनके परीचित बालाघाट निवासी सुनील कावडे (35 वर्ष ) ने कार का इस्तेमाल करना बताया। इस पर सुनील समेत संतोष लिल्हारे (46वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बालाघाट से भिलाई अपने परिचित के घर आना बताया।आरोपियों के कब्जे से 98 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की हुंडई एसेंट कार जब्त किया है।

Related Articles

Back to top button