कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

मोबाईल फोन चोरी लूट की वारदात पर सिटीकोटवाली निष्क्रिय, न्याय व्यवस्था से परेशान, एस पी को लिखित शिकायत दर्ज

सिटीकोटवाली की निस्कृता से परेशान,पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

कवर्धा।। जिला में पढ़ते अपराध जैसे चोरी लूट की वारदात लगातार बढ़ रही है। शहर में मोबाइल चोरी लूट की घटना आम बात हो गई है ऐसा इसलिए क्यों की पुलिस विभाग निष्क्रिय नजर आ रही है, ऐसा ही मामला 5 महीना पहले गजेन्द्र कश्यप के साथ घटना घटा है। यहां पूरा मामला थाना कोतवाली कवर्धा का है, लोहारा रोड़ बाईपास मार्ग स्थित शराब दुकान के पास कुछ बदमाश मारपीट कर मोबाइल को लूट कर भाग गए जिसे प्रार्थी गजेंद्र कश्यप ने नाम सहित लिखित आवेदन दिया था उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिसके कारण थाना कवर्धा कोतवाली की कार्यप्रणाली संदेह मे लग रहे है। इस कारण प्रार्थी गजेंद्र कश्यप ने असंतुष्ट होकर एस पी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया है।अब देखना होगा कि एस पी के पास मामले आने के बाद आगे कार्यवाही हो पाती है कि नही या कवर्धा गुंडे बदमाश के ऊपर कार्यवाही नहीं होने पर हौशले बढ़ते रहेंगे ?

Related Articles

Back to top button