अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

खैरागढ़ उपचुनाव मे भारी मार्जिन से जीतेगा कांग्रेस : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पूनिया

रायपुर। खैरागढ़ उप चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकशी जारी है. भाजपा, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस व अन्य पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर राजधानी पहुँच चुके हैं.मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि उपचुनाव में सबकी जिम्मेदारी तय कर काम बांटा गया है. हम उपचुनाव को भारी मार्जिन से जीतेंगे. सरकार के छत्तीसगढ़ मॉडल से बहुतों को लाभ मिला है. प्रधानमंत्री ने खुद को गोधन योजना के बारे में चर्चा कर पूरे देश मे अमल में लाने की बात कही है. ऐसा करके पीएम ने सीएम बघेल की प्रशंसा की है. खैरागढ़ उपचुनाव का घोषणापत्र लोगों की डिमांड के हिसाब से तैयार किया गया. यह कांग्रेस पार्टी की आवाज नहीं बल्कि जनता की आवाज है. ज्यादातर लोगों ने जिले की मांग रखी थी. जिले की मांग को स्वीकार करते हुए घोषणा पत्र में शामिल किया गया. भाजपा को जनता की परवाह नहीं है. उनको अरबपति लोगों की परवाह है. केंद्र की नीतियां मध्यमवर्गीय लोगों को हिट करती है. सीएम से सरकार और संगठन के बारे में बातचीत हुई.

Related Articles

Back to top button