कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी में देशी विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगे,आदेश जारी…

कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) जिला-कबीरधाम (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय, महानदी, नवा रायपुर अटल नगर का आदेश कमांक एफ 3-55/2023 / वा०क० (आब०) / पांच नवा रायपुर दिनांक 23.08.2024 के आदेशानुसार राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 26 अगस्त, 2024 दिन (सोमवार) को “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

जनमेजय महोबे, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, कबीरधाम (छ.ग.) राज्य

शासन के निर्देशानुसार “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के अवसर पर दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन-सोमवार को शुष्क दिवस पर कबीरधाम जिलें में संचालित देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा की दुकानें, एफ. एल.-3 (ग) पर्यटन बार, मद्यभण्डारण भाण्डागार एवं मदिरा दुकानों के संलग्न अहातों को शुष्क दिवस पर पूर्णतः बंद रखने हेतु आदेशित किया है

Related Articles

Back to top button