अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कोलकाता रेप केस से देश भर में आया उबाल, वही दुर्ग के मैत्री डेंटल कॉलेज की छात्र–छात्राओं ने भी जताया आक्रोश

तहलका न्यूज दुर्ग// कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद उनकी बेरहमी से की गई हत्या करने पर पूरे देश के डॉक्टर्स में उबाल आ गया है, इस घटना से आक्रोशित डॉक्टर्स जगह-जगह पर कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जाता रहे हैं वही, इस दिल दहला देने वाली घटना की आंच अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाई दे रही, आपको बता दे कि दुर्ग अंजोरा के मैत्री डेंटल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस निंदनीय घटना पर आक्रोश जताते न्याय की गुहार लगाई… मेडिकल कॉलेज की समस्त छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि हमें जल्द से जल्द न्याय चाहिए और प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह की घटना पर रोक लगाई जाए साथ ही बलात्कार करने वाले अपराधियों को कड़ी सी कड़ी सजा दी जाए जिससे डर कर इस तरह के अपराध कम हो सके। इसमें मुख्य रूप में डॉ. अतुल जैन डीन (MCDRC), डॉ तनुज चौधरी, डॉक्टर सचिन मलागी और छात्राओं में सयोनी, रिया, हर्षित, अर्पित, अभिषेक, अनीश, एवं शुभंकर इनके अलावा कॉलेज के सभी विद्यार्थी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button