केंद्र सरकार ने 3 नए मेट्रो प्रोजेक्ट सहित 5 नए प्रोजेक्ट को दी मंजूरी।

तहलका न्यूज कोरबा// केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेट्रो के तीन नए प्रोजेक्ट और दो नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इन फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश को दो नए एयरपोर्ट को मंजूरी मिली है। वहीं तीन मेट्रो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है। इनमें बेंगलुरु, ठाणे और पुणे के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट शामिल हैं। दो नए एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल और बिहार में बनेंगे। बागडोगरा हवाई अड्डे पर 1,549 करोड़ रुपये की लागत से एक नया सिविल एन्क्लेव विकसित किया जाएगा जबकि बिहटा में 1,413 करोड़ रुपये की लागत से एक नया सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ये फैसले लिए। बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के तहत 70,390 वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। इसकी क्षमता प्रति घंटे 3,000 यात्रियों को संभालने की होगी जबकि इसकी वार्षिक क्षमता एक करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। इसके अलावा बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक एप्रन (विमानों को खड़ा के करने एवं मरम्मत की जगह) भी बनाया जाएगा। वहां पर ए-321 किस्म के 10 विमानों को खड़ा करने, दो लिंक टैक्सीवे और बहु-स्तरीय कार पार्किंग बनाई जाएगी।
ये हैं तीन नए मेट्रो प्रोजेक्ट
1. बेंगलुरु मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
बेंगलुरु मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो नए कॉरिडोर को भी मंजूरी मिली है। इसमें पहला कॉरिडोर जेपी नगर (चौथा फेज) और कम्पापुरा के बीच होगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर होसाहल्ली और कड़वगेरे के बीच होगा। इस प्रोजेक्ट में 15611 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
2. ठाणे रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
यह एक रिंग प्रोजेक्ट होगा। इसकी लंबाई 29 किलोमीटर होगी। इसके 2029 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट में 12200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
3. पुणे मेट्रो फेज-1
कैबिनेट में पुणे मेट्रो के पहले फेज को भी मंजूरी दी। यह प्रोजेक्ट स्वारगेट से कात्रज की ओर होगा। इसकी लंबाई 5.46 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2954.53 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
ये हैं दो नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट
1. पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक नया सिविल एन्कलेव बनेगा। इसे बनाने में करीब 1549 का खर्चा आएगा जिसकी मंजूरी भी दे दी गई है। इसमें एक एप्रन भी बनेगा, जहां अ-321 तरह के 10 विमान पार्क हो सकेंगे।
2. बिहार के बिहटा में भी एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू होगा। इस्ते बनाने के लिए 1413 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके बनने से यहां पीक टाइम में तीन हजार यात्री आराम से आ सकेंगे। यहां से सालाना 50 लाख यात्रियों को सुविधा मिलेगी।