अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
अवैध शराब बिक्रीकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे, शुष्क दिवस पर अवैध लाभ अर्जित करने के लिए कर रहे थे बिक्री

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में कल 15 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस पर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने के आधार पर घटना स्थल बांबे आवास उरला के पीछे हाईवे जाने वाले कच्चे रास्ते पर बादाम पेड़ के नीचे, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ०ग०) में आरोपीगण– अजय विश्वकर्मा और उमेश मरकाम के कब्जे से कुल 60 नग रोमियो देशी मसाला मदिरा कुल 10.800 बल्क लीटर जुमला कीमती 6600 रूपये एवं अवैध शराब बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 5220/- रू. कुल जुमला कीमती करीबन 11,820/- रू. को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।



