अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

अलग-अलग 16 वर्गों में जारी रैंकिंग में छ.ग. को मिला सिर्फ 6 वर्गों में रैंक

तहलका न्यूज रायपुर// केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के शिक्षण संस्थानों की एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टिट्‌यूशनल फ्रेमवर्क) रैंकिंग- 2024 जारी की है। अलग-अलग 16 वर्गों में जारी रैंकिंग में प्रदेश को सिर्फ छह वर्गों में रैंक मिली है। नवाचार, शोध, कौशल जैसे वर्ग में कोई स्थान नहीं हैं। जिन छह वर्गों में हमारे संस्थानों को रैंक मिली है, उसमें से सिर्फ एम्स और आइआइटी भिलाई की रैंक में सुधार हुआ है। बाकी संस्थानों की रैंक पिछले वर्ष की तुलना में नीचे हैं।

प्रबंध संस्थानों में आइआइएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) रायपुर ने 14वां रैंक हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन पायदान नीचे है। इसी तरह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) को 71वां रैंक मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक रैंक पीछे हैं। एनआइटी को आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग वर्ग में भी 36वां रैंक मिला है। फार्मेसी संस्थान वर्ग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर को 54वां रैंक मिला है। पिछले वर्ष 43वां रैंक था। चिकित्सा संस्थानों में एम्स रायपुर ने 38वां रैंक हासिल किया है। पिछले वर्ष की तुलना में एक रैंक का सुधार हुआ है। वहीं आइआइटी भिलाई को 73वां रैंक मिला है। पिछले वर्ष 81वां रैंक था।

इस आधार पर संस्थानों का होता है मूल्यांकन : एनआइआरएफ में संस्थानों का मूल्यांकन फैकल्टी की जांच, छात्रों की तुलना में प्राध्यापक हैं या नहीं, छात्रों ने किस तरह से शोध किए, उनका परिणाम क्या रहा, यूजी व पीजी के नतीजे, संस्थान ने पढ़ाई के बाद कितने छात्रों को रोजगार दिलाया। वहीं देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को मापने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इसमें संस्थानों में शिक्षा शोध फंडिंग व उसके उपयोग मानव संसाधन व उपयोगिता संस्थान के बारे में समाज की धारणा समेत अन्य बिंदुओं को भी रैंक जारी करने के लिए आधार बनाया जाता है।

इन वर्गों में शिक्षण संस्थानों को बांटा

  • ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान
  • सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
  • सर्वश्रेष्ठ स्टेट पब्लिक विश्वविद्यालय
  • ओपन विश्वविद्यालय
  • कौशल विश्वविद्यालय
  • सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
  • शोध संस्थान
  • नवाचार संस्थान
  • इंजीनियरिंग
  • प्रबंधन संस्थान
  • फार्मेसी संस्थान
  • आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग
  • विधि संस्थान
  • मेडिकल संस्थान
  • डेंटल संस्थान
  • कृषि संस्थान

Related Articles

Back to top button