सीबीआई जांच में साइंटिफिक तरीके से की जाएगी सीजीपीएससी घोटाले की जांच

तहलका न्यूज रायपुर// सीजीपीएससी घोटाला मामले को ले कर सीबीआई की टीम ने तीन दिन पूर्व जिन अभ्यर्थियों तथा प्रशासनिक अफसर, राजनीति से जुड़े लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की है, उन लेगों को समंस जारी कर पूछताछ तथा बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है, उनमें सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य लोग शामिल हैं।
गड़बड़ी का पता लगाने इस तरह की जाएगी जांच
■ सीजीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच अफसर कर सकते हैं। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की रोल नंबर तथा आंसरशीट अलग-अलग समय पर तो नहीं लिखे गए। इस बात की जानकारी जुटाने आंसर शीट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
■ फोरेंसिक जांच में यह पता लगाया जाएगा की उम्मीदवारों के ओएमआर, आंसर शीट में एक से ज्यादा पेन या स्याही का उपयोग तो नहीं हुआ है।
■ इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना लेकर आंसरशीट से मिलान किया जाएगा।
सांइटिफिक जांच से गड़बड़ी का पता
सीजीपीएसपी परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा आंसरशीट छोड़े गए खाली जगह को बाद में भरने का आरोप है। इसके लिए सीबीआई की टीम संदेही अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग नमूना लेने के साथ उसका मिलान आंसरशीट से करेगी। इस प्रकार किसी तरह की गड़बड़ी का पता फोरेंसिक जांच से संभव है।