अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

7 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार, फॉर्म भरे 10 माह हो गए, परीक्षा तिथि का अब तक कोई पता नहीं

तहलका न्यूज रायपुर// शिक्षा विभाग की ओर से प्रयोगशाला परिचारक समेत ग्रेड 4 के अन्य पदों के लिए 10 माह पहले आवेदन गए थे लेकिन परीक्षा की तारीख अब तक तय नहीं हुई है। 880 पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के 7 लाख से ज्यादायुवाओं ने आवेदन किया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में आवेदन मंगाए गए थे। तब विभाग को यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी संख्या में फॉर्म आ जाएंगे। ज्यादा आवेदन होने के कारण इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव व्यापमं को भेजा गया। संभावना थी- कि व्यापमं की ओर से परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। लेकिन अब तक परीक्षा शिड्यूल जारी नहीं किया गया। दरअसल, व्यापमं ने इन परीक्षा से संबंधित कुछ जानकारी उच्च शिक्षा विभाग से मांगी थी।

लेकिन वहां से यह जानकारी नहीं मिली है। इसलिए परीक्षा में अभी और देरी होने की संभावना है। उधर, इस भर्ती को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कुछ महीने पहले एक निर्देश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि आवेदकों को अपना आवेदन पत्र क्रमांक व्यापमं की वेबसाइट में प्रमाणित करना होगा। जो आवेदक निर्धारित समय-सीमा में फार्म को सत्यापित नहीं करते हैं तो उनका फार्म निरस्त हो जाएगा। इसी तरह आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा। आवेदन को प्रमाणित करने की तारीख और संबंधित निर्देश आचार संहिता समाप्त होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग और व्यापम की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आचार संहिता समाप्त हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से कोई नया निर्देश जारी नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button