अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 4 हजार से अधिक स्कूलों का होगा विलय

तहलका न्यूज रायपुर// राज्य के चार हजार 77 स्कूलों का अन्य स्कूलों में विलय होगा। एक ही परिसर में चल रहे प्राइमरी-मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का विलय करने से इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और स्थापना व्यय भार भी कम आएगा। विलय होने वाले स्कूलों के छह हजार शिक्षक भी नए स्कूल में स्थानांतरित होंगे। साथ ही 7,303 अतिशेष शिक्षकों को भी कम शिक्षक वाले स्कूलों में स्थानांतरित किया जाए‌गा। इसके लिए काउंसिलिंग के माध्यम से अक्टूबर तक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण (विलय) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विकासखंड स्तर तक गठित की समितिः मुख्यमंत्री विष्णु देव साथ के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण (विलय) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विकासखंड और जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। विकासखंड स्तर की समिति की राजस्व के अनुविभागीय अधिकारी अध्यक्ष, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास के अधिकारी सदस्य होंगे। विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने युक्तियुक्तकरण का ऐलान किया था।

स्कूलों के विलय में इनका रखेंगे ध्यानः 10 से कम बच्चों की दर्ज संख्या वाले प्राइमरी-मिडिल स्कूलों का ही निकटतम स्कूल में विलय किया जाएगा। ऐसे स्कूलों की शहरी क्षेत्र में परस्पर दूरी 500 मीटर होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में यह दूरी एक किलोमीटर से कम होनी चाहिए। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कलेक्टर के विवेक के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

297 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं: अभी स्थिति यह है कि 297 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। इसी तरह 5,500 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं। ऐसे में अतिशेष शिक्षकों को इन स्कूलों में पदस्थ करने के बाद शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button