अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

प्रोफेसर के 595 पदों के लिए फिर से आई वैकेंसी, उम्र व अन्य विवाद के कारण 2021 में हुई थी स्थगित

तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 595 प्रोफेसरों की सीधी के लिए फिर वैकेंसी निकली है। इसके लिए पीएससी से आवेदन मंगाए गए हैं। वर्ष 2021 में भी इनकी भर्ती के लिए वैकेंसी निकली थी। लेकिन उम्र समेत अन्य विवाद की वजह से इस भर्ती को स्थगित किया गया था। इस बार भर्ती नियम में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अब 56 साल की उम्र में भी प्रोफेसर बन सकेंगे। इसके अलावा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में भी संशोधन किया गया है। प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबद्ध 285 सरकारी कॉलेज है। यहां प्रोफेसर के कुल 682 पद हैं, सभी खाली हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद पहली बार सितंबर 2021 में गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसरों को सीधी भर्ती निकाली गई। इसके लिए पीएससी से आवेदन मंगाए गए।

7 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन विवाद की वजह से 30 दिनों में ही भर्ती पर रोक लगा दी गई। इसमें मुख्य विवाद अधिकतम आयु को लेकर था। इस प्रोफेसर भर्ती के तहत पुरुष (अनारक्षित) वर्ग के लिए न्यूक्तम आयु सीमा 31 और अधिकता 45 वर्ष थी। शिक्षाविदों ने इस भर्ती का यह कहकर विरोध किया कि प्रोफेसर भर्ती में जो अधिकतम आयु निर्धारित है, वह सही नहीं है। कई राज्यों में प्रोफेसर भर्ती के लिए अधिकतर आयु 55 और कुछ राज्यों में 58 वर्ष है। इसी तरह प्रतिष्ठित विद्वान से संबंधित शैक्षणिक अर्हता में भी संशोधन किया गया है। इसके अनुसार आवेदक संबंधित एवं संबद्ध विषय में पीएचडी के साथ प्रतिष्ठित विद्वान हो। उच्च गुणवता वाला प्रकाशन कार्य किया हो।

आवेदन शुरू, पहले के फार्म भी होंगे मान्य

प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार, 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है। 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीएससी से जारी निर्देश के अनुसार 2021 में जब भर्ती निकली थी उस दौरान किए गए आवेदन भी मान्य होंगे। लेकिन जरूरी यह है कि जो संशोधन किया गया है उसके अनुसार एलिजिबिलिटी हो। इसी तरह जिन्होंने पहले आवेदन किया है वे त्रुटि सुधार की अवधि में सुधार करें। लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। राज्य के स्थानीय निवासी आवेदकों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है। जबकि राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए 400 रुपए है।

Related Articles

Back to top button