बस चोर कैमरे में हुआ कैद, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश!

तहलका न्यूज दुर्ग// मालिक के घर नौकर ने की चोरी, जी हां रिलायंस टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस के मालिक फिरोज ठाकुर के यहां काम करने वाला आरोपी रमजान ने बस स्टैंड में ट्रैवल्स एजेंसी के सामने खड़ी बस की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर निवासी फिरोज राठौर की नया बस स्टैंड में रिलायंस टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से ऑफिस है। उसकी बस क्रमांक सी जी 07 सी 8809 जो कि उसके पुत्र मोहम्मद शाहिल फराज राठौर के नाम से रजिस्टर्ड है, को अपने ऑफिस के सामने खड़ी कर दिया था। 5 अगस्त की रात्रि लगभग 3:00 बजे उनके ही यहां काम करने वाले रमजान नाम के लड़के ने पुरानी चाबी लगाकर बस की चोरी कर लिया। आरोपी बस की चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
