क्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिला

पुलिस वाहन से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार, प्रधान आरक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को SSP ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस वाहन से आरोपी के फरार होने के मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं एसएसपी ने इनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रितेश को दो जून को कुनकुरी न्यायलय में पेश किया गया था. लौटने के दौरान पुलिस वाहन में 6 अन्य आरोपी भी मौजूद थे. सतर्कता में चूक होने का फायदा उठाकर आरोपी चलती वाहन से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इनमें प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, जनक साय, डायमंड तिग्गा, पुतूरु राम शामिल हैं. सभी को रक्षित केन्द्र जशपुर भेजा गया है, उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. एसएसपी ने पांचों सस्पेंड पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रथामिक जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपी गई है.

Related Articles

Back to top button