दुर्गधारा जलप्रपात में कुछ मिनट के अंदर अचानक बढ़ा ,जलस्तर सड़क पर खतरनाक तरीके से बह रहा पानी बाल-बाल बचे लोग

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्थित दुर्गधारा जलप्रपात में बाढ़ आ गई, जिससे कई पर्यटक बाल-बाल बच गए।कुछ लोग नहाने ही वाले थे की पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। ये देख डरकर वे लोग पानी से बाहर आ गए। कुछ ही मिनट के अंदर ही यहां जलस्तर इतना बढ़ गया कि अगर कोई भी शख्स उसमें होता, तो उसको बहने से बचना मुश्किल था।
जब पहाड़ी मलबे के साथ पानी उतरकर नीचे सड़क पर बहने लगा। यहां सड़क तालाब बनी हुई है और इसमें पानी का बहाव इतना तेज है कि इसे पार करने की कोशिश करना मौत को दावत देने के बराबर है। सड़क पर पानी बहने के कारण दोनों तरफ लोग फंस गए हैं। वहीं दुर्गा धारा जलप्रपात के पास एक शख्स की कार बहते-बहते बच गई। पेंड्रा निवासी एक शख्स की स्कूटी भी नदी के पानी को पार करते समय बहते-बहते बच गई।
पहाड़ी मलबा सड़क पर आ जाने से रास्ता जाम हुआ है। हालांकि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की पहल पर उसे क्लीयर करवाकर आवागमन शुरू करवाया गया है। फिर भी पहाड़ी मलबा लगातार सड़क पर आ रहा है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
दरअसल बरसात के मौसम में दुर्गधारा वॉटरफॉल का नजारा बहुत मनोरम होता है, ऐसे में यहां दूर-दूर से सैलानी इसका लुत्फ उठाने आते हैं। सोमवार को भी यहां पर्यटक काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। इधर अमरकंटक और आसपास के क्षेत्र में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अमरावती, गंगा, सोन, अरपा और मलनिया नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि दुर्गधारा जलप्रपात में भी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया।