बालोद जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों के 2000 से अधिक पद अब तक है रिक्त।
तहकलक न्यूज बालोद// छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले में 173 संकुलों में एक साथ 6 अगस्त को संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर उन्हें विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों की प्रगति से अवगत् कराने व बच्चों में भविष्य की संभावनों का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय को लेकर 12 बिन्दुओं पर चर्चा की गई परन्तु शालाओं में रिक्त पदों की पूर्ति, जर्जर शाला भवनों की मरम्मत पर शासन व प्रशासन स्तर पर पहल नहीं होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का राग अलापना बेमानी होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित प्राथमिक से लेकर, हायरसेकण्डरी स्तर के स्कूलों में लगभग 2134 से अधिक शिक्षकों, प्रधानपाठकों, व्याख्याता, सहायक शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जब तक इन पदों की पूर्ति शासन स्तर पर नहीं की जाती तब तक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती रहेगी क्योंकि शिक्षकों की मांग को लेकर जिला शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा लगातार आवेदन किया जा रहा है। इसी तरह जर्जर भवनों की मरम्मत या नया भवन बनाने की मांग लगातार की जा रही है।