दुर्ग जिले के 177 संकुलों द्वारा चिन्हांकित विद्यालयों में मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन

तहलका न्यूज दुर्ग// निजी स्कूलों के तर्ज पर दुर्ग जिले में पहली बार 175 से भी ज्यादा संकुलों द्वारा चुने हुए सरकारी स्कूलो में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया इस दौरान दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग के पुराने स्कूलों में से एक जेआरडी स्कूल पहुंची। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के 177 संकुलों द्वारा चिन्हांकित विद्यालयों में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया, इस दौरान पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरूकता लाना है, ताकि पालकों एवं शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य के नींव गढ़ी जा सकें।
गौरतलब है की शिक्षकों एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित कर पालकों को उनके बच्चों की पढ़ाई में मदद हेतु समाधानकारक, उपाय एवं सुझाव से अवगत कराना तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। इसके साथ ही मुख्य 12 बिन्दु जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सिखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची दुर्ग कलेक्टर ने अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं से चर्चा कर अपने उद्बोधन में पालकों से विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा पर पालकों एवं छात्रों को अवगत कराया।

