अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

एसएससी स्टेनोग्राफर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई प्रारंभ, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

तहलका न्यूज बिलासपुर// कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ओर से दो हजार से अधिक पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्रेड- सी और ग्रेड-डी के लिए 2,006 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क 18 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। दोनों श्रेणी के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। ग्रेड-सी के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार पात्र हैं। इसी तरह ग्रेड-डी में 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 200 अंकों का होगा। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है। प्रदेश में रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button