कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल

तहलका न्यूज़ दुर्ग// मोटरसाइकिल से जा रहे प्रार्थी को कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी एवं उसके दोस्त को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 125 (बी), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 17 कादंबरी नगर निवासी दिनेश कुमार वर्मा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 13 जुलाई को वह अपने दोस्त तीरथ यादव के साथ अपनी मोटरसाइकिल यामाहा क्रमांक सीजी 08 जेड ई 2912 से अपने घर से मनोज राजपूत लेआउट जा रहा था। अग्रसेन भवन की ओर से आ रही सफेद रंग की होंडा सिटी कार क्रमांक सीजी 07 सी टी 1699 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी और उसके दोस्त दोनों को चोटे आई, इसके बाद प्रार्थी को इलाज के लिए स्वराज अस्पताल नेहरू नगर भिलाई ले जाकर भर्ती किया गया।