अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

मुख्यमंत्री साय ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कलेक्टर-SP की बैठक में कड़ाई से दिए कई दिशा निर्देश, कहा भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री साय ने कहा- योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें, किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाए तेजी
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में कई लोगों को का लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए, सीएम ने कहा कि ध्यान रखें बैंक से राशि आहरण के लिए हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े

अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए – सीएम साय
सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश के विभन्न जिलों में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई और गुंडागर्दी और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए, सीएम ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना।

Related Articles

Back to top button