अन्य ख़बरेंअपना जिलाकवर्धाछत्तीसगढ़

4 नगर पालिकाओं में होगा मोर संगवारी योजना का विस्तार, जानिए इस योजना में क्या–क्या रहेगा शामिल!

मंदिरहसौद, बांकी मोंगरा, पंडरिया और लोरमी में मिलेगा योजना का लाभ

तहलका न्यूज कवर्धा// प्रदेश के चार नवगठित नगर पालिकाओ के निवासियों को भी अब मोर संगवारी योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का मंदिरहसौद, बांकी मोगरा, लोरमी में और पंडरिया में विस्तार होगा। इसके साथ ही शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए मोर संगवारी अपाइंटमेंट मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री आज 29 जुलाई को इसका शुभारंभ करेंगे। मोर संगवारी सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही तत्काल अपाइंटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएगी। राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि आमजनों तक शासकीय सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में मोर संगवारी योजना संचालित की जा रही है। इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी व्यवधान और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी

दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं तथा दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है। टोल फ्री नम्बर भी किया गया है। मोर संगवारी के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button