छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के दौरे पर,मध्य परिषद की बैठक में होंगे शामिल,गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के दौरे पर  होंगे. भोपाल में होने वालाी मध्य परिषद की बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मध्य परिदष की इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर अपराध और जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

बता दें कि इससे पहले क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में राजधानी रायपुर में हुई थी. जिसमें मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए थे. दरअसल, क्षेत्रीय मध्य परिषद का गठन केंद्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ, अंतर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है.

Related Articles

Back to top button