6 साल से चल रही एसआई के 975 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया, नतीजे जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने चलाया अभियान
तहलका न्यूज रायपुर// पुलिस विभाग में उप निरीक्षक सूबेदार व प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित व शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा साश्चात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में रोष देखा जा रहा है। साक्षात्कार दिलाने वाले अभ्यर्थियों ने राज्य शासन द्वारा जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चालू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2018 में पुलिस विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक व समकक्ष 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसके बाद वर्ष 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पदों की संख्या 975 पद कर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। जून 2022 में शारीरिक नाप-जोख हुआ। जनवरी 2023 में प्रथम लिखित परीक्षा व मई 2023 में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों ने 17 से 30 जुलाई 2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा पाइवे इवेंट को भी उत्तीर्ण कर लिया। इसके बाद 18 अगस्त से 8 सितंबर 2023 के बीच 1378 अभ्यर्थियों ने अपना साक्षात्कार दिया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अतिरिक्त 58 अभ्यर्थियों का भी साक्षात्कार पूर्ण हुए 10 दिन हो चुके हैं। अभी तक शासन द्वारा परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है और न ही किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कुछ बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है? अभ्यर्थियों का
कहना है कि जब भी कोई अभ्यर्थी अधिकारी या नेताओं से मिलता है तो सिर्फ आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता है। एसआई भर्ती प्रक्रिया को 6 साल पूर्ण होने को है। अभी तक शासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है। इससे युवाओं में रोष व्याप्त है। हाईकोर्ट द्वारा भी एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द से जल्द निकाल कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने कहा गया है। अभ्यर्थियों ने शासन से मांग की है कि एसआई भर्ती का परीक्षा परिणाम तत्काल जारी करते हुए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर नियुक्ति दे।