अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी में दूसरे नंबर पर बिलासपुर तो वहीं पहले नंबर पर रायपुर

तहलका न्यूज बिलासपुर// बड़े सरकारी संस्थानों में नौकरी पाने के लालच में ठगे जाने में बिलासपुर के युवा प्रदेशभर में दूसरे नंबर पर हैं। यहां के शिक्षित युवक हर साल नौकरी की चाहत में धोखाधड़ी के शिकार होते हैं। चार साल के भीतर 67 युवकों ने नौकरी पाने के चक्कर में लाखों रुपए गंवा दिए । वहीं पहले नंबर पर रायपुर जिले के युवक हैं। यहां चार साल में 93 युवकों को नौकरी दिलवाने वा लालच देकर ठगों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों को पकड़ने व माल बरामद करने के मामले में दोनों जिलों की पुलिस काफी पीछे है।

जागरूकता के बाद भी युवा नहीं ले रहे सबक

पुलिस प्रशासन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव जन चौपाल लगाकार लोगों को ठगों से सावधान कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। पैसा फंसने के बाद वे पुलिस के पास मदद मांगने जाते हैं। तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। पुलिस के पकड़ने तक आरोपी ठग पैसों को खर्च कर चुका होता है। उनके कब्जे से कुछ ही पैसे बरामद हो पाते हैं।

Related Articles

Back to top button