व्यापमं 28 जुलाई को लेगा एक साथ तीन परीक्षाएं, इसके लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

तहलका न्यूज दुर्ग// सीजी सेट एग्जाम के बाद अब छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल 28 जुलाई रविवार को एक साथ तीन परीक्षाएं लेगा। इसमें सहायक ग्रेड-3 की भर्ती परीक्षा, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एम.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा शामिल है। परीक्षा के लिए दुर्ग भिलाई में अनेक केन्द्र बनाए जाएंगे। इन तीनों ही परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। फर्स्ट शिफ्ट में सहायक ग्रेड भर्ती परीक्षा तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा ली जाएगी जबकि सेकंड शिफ्ट में एम.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा होगी। व्यापमं की वेबसाइट पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी प्रोफाइल में जाना होगा। साथ ही चिप्स की वेबसाइट पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा जाएगा। अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थियों को लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहना होगा जिससे उनके मूल पहचान पत्र से पहचान किया जा सके। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थियों को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाना होगा। परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
बिना आईडी के प्रवेश नहीं
अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।