अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़सरगुजा जिला
डाक विभाग में विभिन्न पदों के लिए आई वैकेंसी जल्द करें अप्लाई।

तहलका न्यूज सरगुजा// भारतीय डाक विभाग की ओर से विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती होगी। 44 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 5 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह भर्ती छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, झारखंड समेत अन्य के डाक विभाग के लिए है। भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट पर है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) ऑनलाइन एंगेजमेंट स्कीम 2024 के तहत यह भर्ती की जा रही है। इसमें पोस्ट ऑफिस डाक सेवक, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम) जैसे विभिन्न पद हैं।