सैन्य विज्ञान, वेद समेत 15 विषय में राज्य पात्रता परीक्षा जल्द होगी आयोजित
तहलका न्यूज खैरागढ़// सैन्य विज्ञान, भूगर्भशास्त्र, मानवशास्त्र, संगीत, नृत्य, योगा समेत 15 विषयों की राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) का आयोजन शीघ्र होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने व्यापमं के नियंत्रक को विषय सूची प्रेषित करके यथाशीघ्र परीक्षा कराने कहा है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को 19 विषयों की राज्य पात्रता परीक्षा सम्पन्न हुई है।
23 जुलाई को छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ व्यायवसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक को पत्र लिखा है। इसमें 15 विषयों में राज्य पात्रता परीक्षा कराए जाने की बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि आगामी दिसम्बर-2024 में राज्य पात्रता परीक्षा के आयोजन के संबंध में प्रस्ताव प्रारूप एवं यूजीसी नेट, सीएसआईआर-नेट की वेबसाइट से 15 विषयों के पाठ्यक्रम आदि की जानकारी प्रेषित की गई है।
जानकारी के अनुसार जिन 15 विषयों में सेट कराने का प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें भूगर्भशास्त्र, मानवशास्त्र, संगीत, नृत्य, वेद, व्याकरण, नृत्य (कत्थक), फाईन आर्ट एवं मूर्तिकला, योगा, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी) सैन्य विज्ञान, दर्शन शास्त्र, मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए), पत्रकारिता एवं शिक्षा शामिल है।