शातिर मोटर सायकल चोर गिरोह चढे पुलिस के हत्थे।

तहलका न्यूज दुर्ग // जिले में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओ के संबंध में माल मुलजिम की शीघ्र पता साजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ इसी क्रम मे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के इस अपराध क्र. 02/22 धारा 41 (1+4 ) 379, 34 भा.द.वि के प्रकरण मे मुखबिर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति चोरी के मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में जेवरा बस स्टैण्ड मे खड़े है कि मौके पर जाकर पता करने पर आरोपी रूपेन्द्र ठाकुर निवासी बासीन, तुषार यादव निवासी करंजा भिलाई को घेरा बंदी कर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी महेश्वर साहू उर्फ सोनू निवासी पोटिया थाना नंदिनी एवं अन्य 04 अपचारी बालक के साथ कमशः ग्राम घटिया, पथरिया, सेमरिया, धमधा एवं बोरी से 07 नग मोटर सायकल एवं मेडेसरा से सोलर पैनल एवं झटका मशीन चोरी करना बताया है कि सभी आरोपियो चोरी के 07 मोटर यकल को बरामद कर जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि धमेन्द्र देवांगन, प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह कुशवाह, प्र.आर. 1383 रोशन सिंह भुवाल, प्र. आर. 446 आनंद तिवारी, प्र. आर. 1234 सदाराम ठाकुर, आर. 1256 महिपाल यादव, आर. 969 वसीम खान, आर. 1570 बालमुकुंद साहू आर 881 दीपक जॉन की महत्वपूर्ण भुमिका एवं योगदान रहा।