अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दादी–पोती हत्याकांड मामले को सुलझाने में पुलिस को करना पड़ रहा बहुत मशक्कत, अब नार्को टेस्ट कराने अहमदाबाद गई टीम

तहलका न्यूज दुर्ग// 6 मार्च को हुए दादी पोती हत्या मामले में हत्या करने वाले आरोपी का अब तक खुलासा नहीं कर पाया है अब  आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को नार्को टेस्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। पुलिस की टीम मृतका सविता साहू के पिता एवं पड़ोस में ही रहने वाले संदेही संतोष निषाद को लेकर गुजरात रवाना हो गई है। वहां पर दोनों ही लोगों का पूछताछ के बाद नार्को टेस्ट लिया जाएगा।

इससे पूर्व भी खुड़मुडा़ में हुए हत्याकांड में जब पुलिस को सफलता नहीं मिली थी तब नार्को टेस्ट के आधार पर ही मामले को सुलझाया गया था। गुजरात गई टीम में नार्को टेस्ट लेने वाले एक्सपर्ट पहले पुलिस टीम से पूरी जानकारी लेंगे और पूछताछ का वीडियो बनाया जाएगा। इसके बाद परिवार वाले एवं संदेही संतोष से बातचीत करने के बाद नार्को टेस्ट लिया जाएगा। एक्सपर्ट टीम पूछताछ के बाद कुछ प्रश्न बनाएंगे और पूछताछ के बाद मशीन द्वारा जांच कर निर्णय निकाला जाएगा।

7 मार्च 2024 को गनियारी गांव में 62 वर्षीय राजवती साहू और कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली उसकी 17 वर्षीय पोती सविता साहू की खून से लथपथ लाश मिली थी। अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी थी। राजवती के तीन बेटे गांव में ही दूसरी जगह घर बनाकर रहते थे। राजवती अकेले ही घटनास्थल वाले घर में सोई थी और उसके साथ सोने के लिए उसकी पोती सविता साहू आई थी। पुलिस द्वारा कॉल डिटेल खंगाले जाने एवं लोगों से पूछताछ के बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। पूर्व में इस मामले पर आईजी दुर्ग रेंज द्वारा आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। उसके बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया था।

Related Articles

Back to top button