अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग के लुचकी तालाब में सैकड़ो की संख्या में मृत पाई गई मछलियां, जानिए क्या है मामला!

तहलका न्यूज// दुर्ग शहर में स्थित कई वर्षो पुराना लुचकी तालाब, जो की राजा–महाराजाओं के जमाने से मौजूद है उसमे बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गई है, लगभग 100 से ज्यादा मछलियां अमृत पाई गई है, इसका कारण प्रदूषित जल को बताया जा रहा है, मछुआरों ने बताया कि तालाब में दूषित कूड़ो के फेंके जाने के कारण तालाब में रहने वाली मछलियों की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दूषित जल के कारण वहां आसपास के रहवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तालाब की वजह से बदबूदार हवा आसपास फैल रही है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है

एक समय में लोग इसी तालाब के पानी का उपयोग हर काम के लिए करते थे, लेकिन नल जल योजना के तहत सभी के घरों में नल लग जाने के बाद इस तालाब के पानी का उपयोग करना कम कर दिए और धीरे-धीरे लोग घरों से निकलने वाले कूड़ो को इस तालाब में लाकर फेंकने लगे जिसके कारण तालाब दूषित होती गई और इसी वजह से दूषित जल की वजह से कई मछलियों की मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button