अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

वन भूमि पट्टे के लिए गड़बड़ी का मामला उठा सदन में

तहलका न्यूज रायपुर// सदन में कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने गरियाबंद के मैनपुर विकासखंड की पंचायत शोभा में वन भूमि पट्टे के लिए दस्तवेजों में सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग करके वनाधिकार के लिए फर्जी मांग पत्र तैयार करने का मामला उठाया। उन्होंने जांच की मांग की। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि वन भूमि प‌ट्टा हेतु फर्जी मांग पत्र तैयार करने संबंधी प्राप्त शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई थी, लेकिन प्राप्त शिकायत पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति गरियाबंद द्वारा परीक्षणोपरांत पाया गया कि संजय नेताम और अनिता नेताम द्वारा किसी प्रकार का दावा आवेदन नहीं करने के कारण प्रकरण निरस्त किया गया है। मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने असंतुष्टि जताते हुए मामले की जांच पर अड़ा रहा। सदन में पूरा विपक्ष कार्रवाई की मांग करता रहा।

Related Articles

Back to top button