महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर पढ़ाने वाले अतिथि प्राध्यापकों के लिए जारी की गई सेवा शर्तें

तहलका न्यूज बालोद// उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि प्राध्यापकों और शिक्षण सहायको की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अतिथि प्राध्यापक और शिक्षण सहायक 11 महीने तक महाविद्यालयों में लगातार पढ़ा सकेंगे। उन्हें एक महीने की गर्मी की छुट्टी मिलेगी। यदि पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को 6 महीने की और मातृत्व अवकाश की अवधि 6 महीने तय की गई है। साथ ही 60 मिनट और 40 से 45 मिनट के पीरियड के अनुसार उनके मानदेय तय किए गए हैं। इसके अलावा उन्हें अन्य कार्यों के लिए 6 से 8 हजार और दिए जाएंगे, लेकिन 41 से 50 हजार रुपए से अधिक मानदेय महीने में नहीं दिया जाएगा। इसी तरह अतिथि क्रीड़ा अधिकारी और अतिथि ग्रंथपाल के लिए भी नियम और शर्तें जारी की गई हैं। क्रीड़ा अधिकारी को प्रतिदिन 1600 रु. और महीने में अधिकतम 40 हजार तथा ग्रंथपाल को 1200 रु. प्रतिदिन और अधिकतम 30 हजार रु. मासिक मानदेय दिया जाएगा। क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल को हर दिन 7 घंटे कार्य करना अनिवार्य होगा।