अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला
सीएम साय का दावा, छत्तीसगढ़ में शिक्षकों-छात्रों का अनुपात राष्ट्रीय अनुपात से है बेहतर

तहलका न्यूज रायपुर// विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और छात्रों का अनुपात राष्ट्रीय अनुपात से बेहतर है। देश में 26 छात्रों के पीछे 1 शिक्षक हैं, वहीं प्रदेश में 21 छात्रों के पीछे 1 शिक्षक हैं। शिक्षकों की पदस्थापना में कुछ अव्यवस्थाओं के चलते कमी दिखाई दे रही थी। जल्दी ही युक्तियुक्तकरण के जरिए सभी खामियों को ठीक किया जाएगा। यह सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ स्कूलों में जहां विषय संकाय है वहां शिक्षक नहीं है। जहां विषय संकाय नहीं है, वहां शिक्षक हैं। कुछ स्थानों पर राज्य के अनुपात से भी बहुत कम विद्यार्थियों पर शिक्षक है। कुछ स्थानों पर तो 4-5 विद्यार्थी पर एक शिक्षक है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के लिए ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जा रहा है।