अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंनारायणपुरप्रदेशराज्य-शहर
IPL सट्टा मे वनकर्मी समेत 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

नारायणपुर । नारायणपुर पुलिस ने आज एक वनकर्मी समेत 5 सटोरियों को धर दबोचा है. सटोरिए 5 लाख का सट्टा-पट्टी काट रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 नग मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक बाइक, 6 रजिस्टर सहित, 50 लाख के सट्टा पट्टी व 3323 नगद बरामद किया है. नारायणपुर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को सूचना मिली कि नारायणपुर के बखरुपारा इलाके में सट्टा-पट्टी चल रहा है. पुलिस ने घर में दबिश देकर सटोरियों को धर दबोचा.