कबीरधाम विशेषकवर्धा
कवर्धा: जमकर आंधी तूफान से 5 परिवार हुए बेघर, शासन प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की
कवर्धा, दरअसल मामला बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर का है जी हां आपको बता दे की 20 जुलाई रात्रि को 10:30 बजे अचानक से जमकर आंधी तूफान आने से पांच परिवार के लोग बेघर हो गए,जिसमे कोई जानमाल की छति नही हुई,लेकिन तूफान का बवंडर इतनी तेज गति से आई जिससे घर के आसपास लगे पेड़ घर पर जा गिरा और पानी भी इतनी ज्यादा रफ्तार में रहा कि घर में रखे राशन का काफी नुकसान हुआ, अब उन बैगा आदिवासी परिवार के पास रहने को छत नही है, जिसकी सूचना पुलिस थाना तरेगांव जंगल में लिखित रूप से की गई , और शासन से उचित मदत की मांग की है, लेकिन शासन प्रशासन अभी तक कोई उक्त 5 परिवार के लोगो से हाल चाल जानने पहुंची नही है।