आदिम जाति कल्याण विभाग में चल रहा बाबू राज राज्य सरकार के दमांद बन के बैठा है भरत लाल चंद्रवंशी
20 से 25 वर्षो से अंगद के पैर के समान जमे हुए अधिकारी और कर्मचारी मनमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं….
कबीरधाम। शासकीय विभागों में पदस्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांरित इसलिए किया जाता है कि जब उनको एक ही जगह पर अधिक समय हो जाता है तो लोगों से बने संबंधों को लेकर वह शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ देने में भेद भाव पूर्ण रवैया ना अपना सकें। लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में वर्षो से पदस्थ भरतलाल चंद्रवंशी का स्थानांतरण अब तक क्यो नहीं हुआ है ?, जिधर बम उधर राजनीतीकरण के चक्कर मे एक ही जगह जमें हुवे है।
20 से 25 वर्षो से अंगद के पैर के समान जमे हुए अधिकारी और कर्मचारी मनमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं….
जिले के महत्वपूर्ण विभाग में कुछ अधिकारी और कर्मचारी वर्षो से जमे हुए हैं। वर्षो से एक ही स्थान पर जमे इन अफसर, कर्मचारियों की पहुंच के आगे नियम कानून ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं क्यो सोचनीय विषय है?. स्थानांतरण नीति तो हर साल जारी होती है,लेकिन पैसे के दम पर जुगाडू कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही पड़ता।मर्जी से इन जुगाडू कर्मचारियों का तबादला नही किया जा सकता।वर्षों से एक ही जगह जमे रहने के कारण क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पहचान हो गई है इसी कारण वे अपना काम ठीक से नहीं करते किसी भी शासकीय योजना अन्तर्गत कार्य के निष्पादन हेतु अवैध रूप से राशि की मांग करते है इनके हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अपने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य से संबंधित फाइल को अपने पास रोक कर जनहित की शासकीय योजनाओं को भी रोक कर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है।अंगद की तरह वर्षों से जमे कर्मचारियों के रवैए से जनप्रतिनिधि परेशान है उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे है।
जिला के आदिम जाति कल्याण विभाग में एक ऐसे अधिकारी भरतलाल चंद्रवंशी जो 20 से 25 वर्षों से विभाग में पैठ बना जमे हुए है।इनके साथ ही मुख्यालय में दर्जन भर से भी ज्यादा अधिकारी कर्मचारी ऐसे है जो पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही जगह जुगाड लगा – लगा कर जमे हुए है जिस पर किसी बड़े अधिकारी की नजर नहीं जा रही है,या कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं, उक्त विभाग में बैठे मनमानी करने वाले को जिला मुख्यालय से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर देना चाहिए,ताकि शासन की योजनाओं का लाभ सीधा आम जनता को मिल सके, डबल ईंजन की सरकार बनी है लेकिन एक्शन मुड में कब आएगी आमजनता को बेसबरी से इंतिजार है।