शहर में रोज हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदात
तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में रोज मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, और एक दिन में कई मोटरसाइकिल गायब हो जा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे गायब करने वाले चोर का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, इन मोटरसाइकिल चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि रोज इस चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वही मालवीय चौक हनुमान मंदिर में हो रहे भंडारा कार्यक्रम में भोजन करने गए युवक की मोटरसाइकिल को चोर ने पार कर दिया, युवक युनिटी स्मॉल फाइनेंस कंपनी में एबीएम के पद पर कार्यरत है, जिसका नाम हरिश्चंद्र साहू है, इसने पहले अपने स्तर पर मोटरसाइकिल ढूंढने का प्रयास किया, नहीं मिलने पर प्रार्थी हरिश्चंद्र साहू ने पदमनाभपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया।
शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि 5 जुलाई की दोपहर को प्रार्थी मालवीय चौक हनुमान मंदिर में हो रहे भण्डारा कार्यक्रम में भोजन करने गया हुआ था। अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 05 एडी 4060 को मंदिर के सामने खड़ी कर लाक लगा दिया था। खाना खाने के बाद जब वापस आया तो उसने देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी के मोटरसाइकिल की कीमत 30000 रुपए आंकी गई है।