अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

सीएम साय ने केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव से रेल परियोजनाओं पर की चर्चा, छ.ग. जल्द शुरू होगी ये परियोजना

तहलका न्यूज बिलासपुर// सोमवार से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को दिल्ली रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व श्रम-रोजगार व खेल मंत्री मनसुखभाई मांडविया से मुलाकात कर राज्य के लिए अधिक सहायता देने का आग्रह किया। रेलमंत्री के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ की लंबित परियोजनाओं, जबकि श्रम मंत्री से रोजगार बढ़ाने, श्रमिक कल्याण व खेल सुविधा को विस्तार देने के बारे में चर्चा की। रेल मंत्री वैष्णव ने सीएम साय की बातों को ध्यान से सुना और छत्तीसगढ़ को रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम करने का आश्वासन दिया। रात में साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य में चल रहे एंटी नक्सली आपरेशन और अन्य मुद्दों की जानकारी दी।

रेल मंत्री मंत्री से मिलने के बाद साय ने बताया कि उन्होंने राज्य की चार प्रमुख परियोजनाओं के बारे चर्चा की और इन पर जल्द काम शुरू करने का आग्रह किया। इनमें 200 किमी की पत्थलगांव बरवाडीह की परियोजना भी शामिल है, जिसे सन 1948 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इस परियोजना पर करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसके बनने के बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर और झारखंड का बरवाडीह जुड़ जाएंगे। यह कोयला व अन्य खनिजों के परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनेगा। इसी तरह धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा की 240 किमी की नई रेल लाइन कुनकुरी, जसपुर व गुमला आदि को जोड़ेगी। इसकी अनुमानित लागत करीब 16 हजार करोड़ रुपए है।

मुख्यमंत्री ने 277 किमी. की खसरिया-नया रायपुर-परमालकसा परियोजना के बारे में भी बात की है, जिसकी अनुमानित लागत 8000 करोड रुपए है। इसके तैयार होने से रायपुर, बिलासपुर व बलौदा बाजार आदि की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और कोयला क्षेत्र से निकासी के लिए वैकल्पिक मार्ग बनेगा। इसी तरह दल्ली राजहरा राव घाट की 95 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने मांग की है कि इस जगदलपुर तक बढ़ाया जाए, ताकि आदिवासी क्षेत्र को फायदा मिल सके।

Related Articles

Back to top button