अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बलौदाबाजार ज़िला

सुहेला आत्मानंद स्कूल में 82 में से 44 पद खाली, अब टीचर के अभाव में कैसे होगी पढ़ाई!

तहलका न्यूज बलौदाबाजार // जिले के स्थानीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्वीकृत मुल 82 पदों में 44 पद रिक्त हैं। शासन द्वारा धूमधाम से पखवाड़े कराए गए, प्रवेश उत्सव के बाद स्कूलों में पढ़ाई का दौर शुरू हो चुका है परंतु आधे शिक्षकों के अभाव में अध्यापन कैसे होगा बड़ा सवाल है। जबकि शासन द्वारा अभी तक स्कूलों में स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन तक नहीं किया जा सका है। इस आत्मानंद स्कूल में लगभग 8 साल से पद खाली हैं। किसी शिक्षक का ट्रांसफर हुआ तो बदले में कोई नहीं आया। कोई रिटायर हुआ तो नई नियुक्ति नहीं हुई। कैंपस में तीन स्कूल लगते हैं एक में भी वृत्त नहीं है, 2 साल पहले जब सुहेला स्कूल को आत्मानंद स्कूल बनाया गया तब व्यवस्था नहीं सुधर पाई।

सिमगा विकासखंड और बलौदाबाजार विधानसभा के केंद्र बिंदु में स्थित नगर में लगभग 1100 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं जहां वार्षिक परीक्षा के दौरान आसपास के हाई स्कूलों का भी परीक्षा केंद्र होता है, परंतु व्याख्याता के स्वीकृत 23 पदों में केवल 8 शिक्षक ही कार्यरत है। जबकि 15 रिक्त हैं। इसी तरह इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीक्रेट 18 पदों में रसायन शास्त्र, गणित सहित दो प्रमुख विषयों के शिक्षकों का पद रिक्त है। वहीं मिडिल स्कूल में स्वीकृत 10 शिक्षकों में प्रधान पाठक सहित चार पद विज्ञान सहायक, ग्रंथपाल, लिपिक और तो और चौकीदार और चपरासी के नौ पदों में एक भी पदस्थ नहीं है।

Related Articles

Back to top button