अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए पीएससी और व्यापमं को जाएगा प्रस्ताव

तहलका न्यूज रायपुर// स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है, करीब 5 हजार पदों पर चरणबद्ध तरीके से वैकेंसी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। भर्तियों के लिए परीक्षा पीएससी और व्यापमं से होगी। इसके लिए दोनों संस्थाओं को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर नर्सिंग, पैरा मेडिकल समेत अन्य की भर्ती होगी।

पीएससी व व्यापम के अलावा एनएचएम के जरिए सीधी भर्तियां निकाली जाएगी। जिलों में लंबे अरसे से जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है, उनके के लिए भी सीधी भर्ती निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में 8 सौ से अधिक पद डॉक्टरों के हैं। इनमें भी 150 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों के है। अधिकतर पोस्टिंग दूरस्थ अंचलों में निकाली जानी है। इसके अलवा मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल नर्सिग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर फार्मासिस्ट, एचआर आदि में पद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button