अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बैंक कर्मचारियों द्वारा लाखों के धोखाधड़ी मामले में, दोनो पक्षों का बयान दर्ज करने के बाद होगी कार्यवाही।

तहलका न्यूज दुर्ग// लोन खातों में छेड़छाड़ करने के मामले में तीन प्रार्थी तमिल सिंह, गणेश सिंह और निखिल सिंह ने बैंक कर्मियों पर लाखों रुपए के धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है, इनकी शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने बैंक कर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में तीनों ही प्रार्थी एवं बैंक कर्मियों का बयान दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया है। अब सभी लोगो का पुलिस बयान लेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी। मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे ने बताया कि मामला वर्ष 2013 का है। अभी सभी प्रार्थी का बयान लिया जाएगा इसके बाद जो बैंक कर्मी है उनका भी बयान लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इलाहाबाद बैंक में कार्यरत कर्मियों ने खाते में छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी तिमिल सिंह, गणेश सिंह, निखिल सिंह से एक करोड़ से अधिक राशि की वसूली की थी। न्यायालय के आदेश के बाद मोहन नगर पुलिस ने बैंक कर्मी आरोपी अजय सिंडे, अरुण कुमार सिंह, एल आर ठाकुर, रिमी घोष, बीपी सिंह, नमल सिद्धार्थ, आनंद सुलेमान, राजेश बेलसरे अतिश श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button