लाखों के धोखाधड़ी मामले में बैंक कर्मचारी ही निकले अपराधी, कोर्ट के आदेश पर मोहन नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

तहलका न्यूज दुर्ग// लोग बैंकों पर भरोसा कर लाखों पैसे बैंक कर्मचारियों को सौंपते हैं साथ ही पैसे का लेनदेन करते हैं, लेकिन कई बैंक के फ्रॉड होने के कई मामले सामने आए हैं, वही दुर्ग के इलाहाबाद बैंक के नौ कर्मचारियों के ऊपर लाखों रुपए के धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, कोर्ट ने मोहन नगर पुलिस को दुर्ग के इलाहाबाद बैंक के 9 कर्मचारियों पर अपराध दर्ज करने का आदेश दिया है, मोहन नगर पुलिस ने इन कर्मचारियों के खिलाफ धारा 385, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी , 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में तीन प्रार्थियों ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था कि बैंक ने लोन खातों के साथ बैंक के स्टॉफ ने छेड़छाड़ कर उनसे ज्यादा रकम वसूल की थी।
मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि कैलाश नगर वार्ड 19 शीतला मंदिर के पास निवासी तिजिल सिंह, गणेश सिंह और निखिल सिंह ने इलाहाबाद बैंक वर्तमान में जो की इंडियन बैंक संतरा बाड़ी दुर्ग के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए थे। तीनों ने करीब 10 वर्ष पहले अलग अलग बैंक से लोन लेकर समाप्त कर दिया था, लेकिन बैंक कर्मियों ने उनके लोन खातों में छेड़छाड़ कर तिजिल सिंह से 21 लाख 50 हजार, गणेश सिंह से 52 लाख 82 हजार 500 और निखिल सिंह 28 लाख की राशि अतिरिक्त वसूल की। न्यायालय ने तीनों प्रार्थियों के पक्ष में फैसला देते हुए इलाहाबाद बैंक के स्टाफ एल.आर ठाकुर, रिमी घोष, अजय सिंडे, बी.पी सिंह, कमल सिद्धार्थ, आनंद सुलेमान, राजेश बेलसरे, अतीश श्रीवास्तव और अरुण सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर अपराध दर्ज किया है।