विद्यालय की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर तोड़ने के बाद लंबे समय से पुन: निर्माण न कराने पर पालकों का फूटा आक्रोश, कलेक्टर से लगाई गुहार
विद्यालय की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर तोड़ने के बाद लंबे समय से पुन: निर्माण न कराने पर पालकों का फूटा आक्रोश, कलेक्टर से लगाई गुहार
तहलका न्यूज़ दुर्ग// वार्ड 37 में पुनर्निर्माण करने हेतु तोड़े गए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय विद्यालय के पुनःनिर्माण करवाने की मांग को लेकर पालकों ने अपने बच्चो के साथ कलेक्टोरेट पहुंच लगाई गुहार इस दौरान बड़ी संख्या में पालक सहित जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल। स्कूल की बदहाली के बाद नव निर्माण स्कूल में अध्ययन करने के इंतजार में स्कूल के बच्चे और पालकों का धैर्य टूट गया अपने बच्चो को सड़क पार करते वक़्त कई बार छात्रों के साथ दुर्घटनाएं घट चुकी हैं और भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना के भय से आक्रोशित पालकों ने वार्ड की पार्षद और पालक संघ के नेतृत्व में अपनी गुहार दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से लगानी पड़ी वही इस दौरान स्कूल ड्रेस में पहुंचे बच्चों ने अपनी उपस्तिथि देकर शिक्षा को बढ़ावा देने की मांग की।
गौरतलब है कि दुर्ग शहर के वार्ड 37 में स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय विद्यालय की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर पुनःनिर्माण करने हेतु कुछ वर्ष पूर्व नगर निगम दुर्ग के द्वारा तोड़ा गया था और विद्यालय के बिल्डिंग का पुनर्निर्माण करवाने नियमतः टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से वर्क आर्डर भी जारी किया गया था। किंतु अज्ञात कारणों से उक्त विद्यालय का पुनःनिर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया जिसमे उक्त निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की शिक्षा के प्रति उदासीनता और लापरवाही साफ नजर आ रही है। आपको बता दे कि पुनर्निर्माण हेतु प्रतीक्षारत लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का लाभ वार्ड 37 के अलावा वार्ड 35, 36 और 38 में निवासरत अभिभावकों के बच्चों को मिलता था। जहा अब विद्यालय को तोड़ने के पश्चात उक्त विद्यालय के बच्चों को 3 किलोमीटर दूर सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय विद्यालय में अस्थाई रूप से अलग से 2 कमरों में शिक्षण कार्य संपन्न करवाया जा रहा है। वही इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद श्रद्धा सोनी और पालक संघ की जिला अध्यक्ष संध्या उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष नजरूल खान सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।