पीएससी घोटाले में अब तक शुरू नहीं हुई जांच, केंद्र की मंजूरी के बावजूद सीबीआई ने नहीं दर्ज की है एफआईआर
तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में हुई अनियमितता की अब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं हो पाई है। राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को प्रकरण भेजे जाने और केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद भी सीबीआई ने इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, सीबीआई की ओर से इस प्रकरण से संबंधित अधिसूचना व प्रस्ताव में तकनीकी त्रुटियां बताकर मांगी गई पूरी जानकारी भी राज्य सरकार द्वारा सीबीआई को उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर लगी रोक भी हटाई जा चुकी है। इसके बावजूद सीबीआई जांच की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।
राज्य शासन के अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई द्वारा मांगी गई जानकारी भेजे जाने के बाद सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने की उम्मीद है। जबकि वर्ष 2021 में पीएससी परीक्षा देने वाले युवा मामले की सीबीआई जांच शुरू होने कर का इंतजार रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में अधिसूचना 16 फरवरी 2024 व संशोधित अधिसूचना 10 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी। इस बीच, केंद्र सरकार द्वारा भी इस मामले में विधिवत अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान यह मामला राज्य में काफी गरमाया हुआ था। पीएससी परीक्षा 2021 में की हुई अनियमितता को लेकर राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था। इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आए थे। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान इस मामले की सीबीआई जांच कराने व दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गारंटी दी थी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में बीते 3 जनवरी को इस मामले की सीबीआई से जांच करने का निर्णय लिया था राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केंद्र ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर या मामला सीबीआई को सुपुर्द किया है