अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा के कारली में बनेगा प्रदेश का पहला डिजिटल प्लेनेटेरियम


तहलका न्यूज दंतेवाड़ा//  जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से लगे कारली में प्रदेश का पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम बनने वाला है। इसका निर्माण भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से करवाया जाएगा। मिनिस्ट्री की टीम ने शुक्रवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया गया। भारत सरकार की विज्ञान संस्कृति संवर्धन योजना 2021 के अन्तर्गत तारामण्डल निर्माण के लिए सहायता मांगी गई थी। जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है।

डिजिटल प्लेनेटोरियम बनाने का उद्देश्य मुख्य रूप से विज्ञान और खगोल विज्ञान के प्रति विशेषकर बच्चों और युवाओं में रुचि और जागरुकता बढ़ाना है। इसके संबंध में कई विषय शामिल है। जिनमें शैक्षिक विकास, वैज्ञानिक जागरुकता, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास, ऑडियो विजुअल शामिल है। एनसीएसएम की टीम ने दंतेवाड़ा में भ्रमण कर स्थल का चुनाव कर जिला सीईओ कुमार विश्वरंजन तथा पीपीआईए फेलो दिव्या से मुलाकात की और तारामण्डल के संचालन क्रियान्वयन रणनीति तथा आवर्ती लागत के साथ-साथ निर्माण कार्य से जुड़ी गुणवत्ता पर चर्चा की।

दरअसल एनसीएसएम एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है जो 1961 में पश्चिम बंगाल सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत है। इसके साथ ही संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कारली गीदम दंतेवाड़ा में डिजिटल प्लेनेटोरियम स्थापना के लिए परियोजना को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को पत्र के द्वारा अनुमोदित किया गया था। इसी के चलते समरेन्द्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल और जीके महापात्रा सिविल कंसलटेंट दंतेवाड़ा पहुंचे और स्थलों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button