बीएसएफ: हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 141 पदों के लिए आई वेकेंसी, जानिए आवेदन करने की तिथि

तहलका न्यूज राजनांदगांव// सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ग्रुप ए, बी, सी के विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ, एमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइबेरियन के ग्रुप-ए, बी और सी पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
बीएसएफ में नई भर्ती के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। स्टाफ नर्स के लिए 21 से 30 वर्ष वाले फॉर्म भर सकते हैं। फिजियोथैरेपी डिप्लोमा के लिए 20 से 27 वर्ष वाले आवेदन कर सकते हैं। सीमा सुरक्षा बल के जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। एससी, एसटी और महिलाओं को फीस से छूट दी गई है। दसवीं पास और 2 वर्षीय डिप्लोमा पास वाले छात्र इस भर्ती के लिए पात्र हैं। भर्ती के तहत पांच चरण होंगे। इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच शामिल है। जानकारी के मुताबिक स्टाफ नर्स के 14, लैब टेक के 38, फिजियोथैरेपिस्ट 47, लाइब्रेरियन 2, ग्रुप बी पोस्ट 34, हेड कांस्टेबल 4, कांस्टेबल के 2 पद हैं। बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।